Read in App


• Sun, 7 Mar 2021 4:33 pm IST


प्रधानमंत्री मोदी का ममता दीदी पर वार


प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिमी बंगाल में रैली करते नजर आए । बता दें कि अपने सुपर संडे में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा ।  पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने बंगाल की महान भूमि का जो हाल किया वह पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों ने सहा और बर्दाश्त किया है । ये बंगाल के लोगों की महानता है और इच्छा शक्ति है कि उन्होंने परिवर्तन की उम्मीदों को कभी छोड़ा नहीं है। परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था लेकिन दीदी और उनके काडर में आपका भरोसा तोड़ दिया आपके सपनों को चूर चूर कर दिया।