KGF फ्रेंचाइजी में एंड्रयूज का किरदार
निभाने वाले अभिनेता बीएस अविनाश का बेंगलुरु में एक कार एक्सीडेंट हो गया था। यह
कल सुबह करीब 6 बजे हुआ। अभिनेता की कार ट्रक से टकरा गई थी। शुक्र है कि अभिनेता
इस बड़े हादसे से बाल-बाल बचे।
रिपोर्ट्स
का दावा है कि बुधवार की सुबह अभिनेता
अनिल कुंबले सर्कल के करीब थे, जब
एक ट्रक ने उनकी मर्सिडीज बेंज कार को टक्कर मार दी। ट्रक के चालक को तुरंत कब्बन
पार्क पुलिस ले जाया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि
मौके पर मौजूद राहगीर अभिनेता की मदद के लिए तेजी से आगे आए। अभिनेता जाहिर तौर पर
सुबह की कसरत के लिए जिम जा रहे थे। अविनाश ने अपने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की
है।