उत्तरकाशी : विकासखंड मोरी में सेब तुड़ान का कार्य शुरू हो गया है लेकिन उद्यान विभाग की ओर से काश्तकारों को सेब की पेटियां अभी तक उपलब्ध नहीं कराने से सेब मंडी नहीं पहुंच पा रहा है। नैटवाड़ क्षेत्र में 50 हजार सेब पेटियों की मांग की है लेकिन यहां अभी तक मात्र सात हजार पेटियां ही उपलब्ध कराई गई है।नैटवाड़ क्षेत्र के काश्तकार हरमोहन रांगड़ ने बताया कि नैटवाड़ क्षेत्र से उद्यान विभाग को प्रथम चरण के लिए 50 हजार पेटियों की डिमांड दी गई थी जिसमें विभाग ने मात्र सात हजार पेटियां ही अभी तक उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों ने सेब तुड़ान का कार्य 18 जुलाई से शुरू कर दिया है लेकिन विभाग द्वारा फल पेटियां समय पर उपलब्ध नहीं कराने के कारण काश्तकारों का सेब खराब होने की कगार पर है।