Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Jul 2022 2:08 pm IST


WhatsApp पर चल रहा है 'खतरनाक स्कैम', CID ने दी चेतावनी


WhatsApp यूजर्स लगातार हैकर्स के निशाने पर होते हैं. इसकी एक सबसे बड़ी वजह WhatsApp का काफी ज्यादा पॉपुलर होना है. स्कैमर्स कई तरीके से WhatsApp यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश करते हैं. कई बार यूजर इसका शिकार हो जाते हैं. इससे उनको काफी ज्यादा फाइनेंशियल नुकसान होता है. 


स्कैमर्स बैंकिंग या सरकारी डिपार्टमेंट की ओर से मैसेज भेजे जाने का दावा कर यूजर्स को निशाने पर लेने की कोशिश करते हैं. इसमें उनका मकसद टारगेट को अपनी बातों में फंसाकर पैसे चुराने और वॉट्सऐप यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स हासिल करने का होता है. 

इसको लेकर असम के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने वॉट्सऐप यूजर्स को चेतावनी दी है. असम CID ने इसको लेकर एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है. ऑनलाइन फ्रॉडस्टर्स जाने-माने अफसर का प्रोफाइल फोटो और नाम का यूज करते हैं. इसके बाद वो WhatsApp यूजर्स से गिफ्ट कार्ड जैसे तरीके से मनी कलेक्ट करते हैं. लोगों को गुमराह करने के लिए स्कैमर्स ने मुख्यमंत्री तक का फोटो यूज कर लिया.