Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 1:47 pm IST

मनोरंजन

ईशान खट्टर के साथ शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं अनन्या


बॉलीवुड स्टार किड्स में से एक अनन्या पांडे और इशान खट्टर की डेटिंग की खबरें काफी समय से चर्चाओं में हैं वहीं इन दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। टाइम मिलते ही दोनों एक-दूसरे के साथ वैकेशन और डेट्स पर जाते रहते हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक सामने से आकर अपने रिश्ते को नहीं कूबूला है। लेकिन शाहिद कपूर की पत्नी और ईशान की भाभी मीरा राजपूत ने एक बार फिर इनके रिश्ते की अफवाहों को हवा दे दी है। मीरा राजपूत की नई सोशल मीडिया पोस्ट ने इन अफवाहों को एक बार फिर सुलगा दिया है।बता दें की  बीते शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें उनके छोटे भाई ईशान खट्टर, मीरा राजपूत और बच्चे मिशा और जैन मौजूद थे। यह पार्टी बहुत ही प्राइवेट थी और इसमें सिर्फ खास लोग ही उपस्तिथ थे। वहीं इस पार्टी की कुछ तस्वीरें मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपलोड की, जिनमें उनकी एक तस्वीर 'गहराइयां' फेम अनन्या पांडे की थी। मीरा की इस तस्वीर से साफ हो गया कि अभिनेत्री अनन्या पांडे इस पार्टी में मौजूद थीं।