श्रीनगर: कांडा में आयोजित दो दिवसीय मंजूघोष मेले का का आज समापन हो गया. मेले में दिन भर ग्रामीण ढोल दमाऊं के साथ निशाण लेकर मंदिर में पहुंचते रहे. मेले का अंतिम दिन होने के कारण यहां श्रद्धालुओं व मेलार्थियों का तांता लगा रहा. जिससे पुलिस को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. कांडा मंजूघोष मेले में 41 निशाण (देव प्रतीक) चढे़. मेले के अंतिम दिन बड़ा कांडा के दौरान 15 निशाण चढे़. पहले दिन छोटा कांडा के दौरान 26 निशाण चढे़. इसी के साथ अब एक माह के लिए मंजूघोषेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं.
मंदिर के पुजारी द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया मां भगवती एक माह तक महादेव के साथ मंदिर में एकांतवास में रहेंगी. इस दौरान मंदिर में कोई पूजा अर्चना भी नहीं की जाएगी. एक माह बाद मां भगवती की डोली फिर वापस कांडा गांव स्थित मंदिर में जाएगी.