उत्तराखण्ड के सुनियोजित विकास पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इसके लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार और राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने कहा है कि नीति आयोग उत्तराखण्ड के विकास में पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। नीति आयोग,उत्तराखण्ड के विकास में अधिक से अधिक मददगार बनने के लिए संकल्पित है। उधर इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में सड़क, रेल और एयर कनेक्टीवीटी पर काफी काम किया गया है। साथ ही उन्होंने जीएसटी कम्पनसेशन को वर्ष 2022 के बाद भी जारी रखने में सहयोग का अनुरोध किया है।