Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jan 2022 8:30 am IST


महाराष्ट्र के कालेजों और विश्वविद्यालयों में 15 फरवरी तक फिजिकल कक्षाएं बंद


महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ​​मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार 15 फरवरी तक कालेजों, विश्वविद्यालयों में फिजिकल कक्षाएं बंद कर देगी। उक्त संस्थानों में सभी परीक्षाएं 15 फरवरी तक आनलाइन होंगी। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र एसोसिएशन आफ रेजिडेंट डाक्‍टर्स के अनुसार बुधवार को जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डाक्‍टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी डाक्‍टरों का कोरोना टेस्‍ट करवाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य के अब तक 180 डाक्‍टर कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें जेजे अस्पताल में 61, तिलक अस्पताल में 35, केईएम अस्पताल में 40 और नायर में 35 रेजिडेंट डाक्टर कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।