Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 8:30 am IST


तलाक देना अब बिल्कुल भी नहीं होगा आसान, सामाजिक बहिष्कार का प्लान



उलेमा के साथ क्षेत्र के तमाम बिरादरी के लोगों की बैठक में 23 प्रस्ताव पास किए गए। ये प्रस्ताव समाज में फिजूलखर्ची को रोकने, बदलाव और सुधार के लिए पास किए गए हैं। इस दौरान बिना वजह पत्नी को तलाक देने वाले व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। 

मदरसा बदरूलऊलूम में तमाम बिरादरियों के लोगों की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि मस्जिद कमेटी मोहल्ला कमेटी चुनेगी। इस तरह करीब 25-26 मोहल्ला कमेटी एक नगर कमेटी का गठन करेगी। ये कमेटियां पारित प्रस्तावों पर अमल कराएंगी। किसी भी परेशानी, सुझाव और अमल के लिए नगर कमेटी द्वारा निर्णय लिया जाएगा। बैठक में तलाक को लेकर भी चर्चा की गई।तय किया गया कि मामूली बात अथवा बेवजह तलाक देने पर उस व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा, ताकि अन्य लोगों को भी सबक मिल सके और कुरीतियों को बढ़ावा न मिले। इस दौरान उन्होंने बेटियों को दीनी तालीम दिलाने को कहा।अध्यक्षता मुफ्ती शमीम अख्तर ने की। यहां शहर इमाम मौलाना अयूब, मौलाना साजिद, मौलाना अयूब, मौ. नईम, अकबर अली, वसीम अहमद, सादिक हुसैन, शाहरुख, शाहनवाज रहे।