Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 6:05 pm IST


डेंगू की जांच नहीं, शोपीस बनी किट


 भारी बारिश के कारण आपदा की मार झेल रहे रुद्रपुर में डेंगू की जांच में तेजी नहीं आ पाई है। आलम यह कि जिला अस्पताल में डाक्टर आशंका के आधार पर उपचार कर जांच से बच रहे हैं। ओपीडी में कम से कम 200 से अधिक वायरल पीड़ित आ रहे हैं मगर इनमें मात्र चार की डेंगू जांच करने की जानकारी सीएमओ कार्यालय को है।

जिला अस्पताल में 25 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। दो दिन पहले खटीमा व काशीपुर में डेंगू की आशंका के बाद जांच कराई गई थी। मौके पर डीएमओ बीसी जोशी भी पहुंचे थे। रुद्रपुर में भारी बारिश के बाद प्रभावित वार्डों भूत बंगला, खेड़ा, संजय नगर खेड़ा, ट्रांजिट कैंप, रम्पुरा व जगतपुरा में अब तक 500 से अधिक वायरल बुखार से पीड़ित मरीज मिल चुके हैं। लेकिन जिला मलेरिया अधिकारी की तरफ से डेंगू की जांच के लिए एक भी कैंप नहीं लगाया गया। सीएमओ डा. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने उनसे एलाइजा टेस्ट कराए जाने की जानकारी ली तो पता लगा कि अब तक एक भी टेस्ट प्रभावित वार्डों में नहीं कराए जा सके हैं। गुरुवार को सीएमओ ने प्रभावित वार्डों में एलाइजा टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए हैं।