केदारघाटी का दूरस्थ तरसाली गांव जनवरी 2023 तक मोटर मार्ग से जुड़ जाएगा। 35 परिवारों वाले इस गांव के लिए तीन किमी फाटा-तरसाली मार्ग के निर्माण को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। साथ ही लोनिवि ऊखीमठ डिवीजन ने भी 85 लाख की अंतिम डीपीआर शासन को भेज दी है। अगले तीन माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गांव के लोगों की मांग पर वर्ष 2018 में फाटा-तरसाली मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था। स्थानीय निवासी जगतराम सेमवाल, कृष्णानंद अंथवाल, शारदानंद सेमवाल, विष्णुदत्त सेमवाल का कहना है कि दो दशक के लंबे संघर्ष के बाद ग्रामीणों की मुराद पूरी हुई है