Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 12:00 pm IST


उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज


अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारी संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अल्मोड़ा में एनएमओपीएस उत्तराखंड के महासचिव मुकेश रतूड़ी ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर सभी सदस्यों को शत प्रतिशत आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की.राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के प्रदेश महासचिव मुकेश रतूड़ी ने विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों से भविष्य में भी आंदोलन में शत प्रतिशत भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया. वहीं सभी एनएमओपीएस एवं सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों को हर जिले में किए गए संवैधानिक मार्च को सफल बनाने के लिए बधाई दी. संरक्षक डॉ. मनोज कुमार जोशी ने सफलता के लिए सभी सदस्यों से अपना पूरा योगदान देने की बात कही. प्रदेश कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि एक देश में दो विधान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होंगे. पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने तक आंदोलन जारी रहेगा. सांसद विधायक सभी पुरानी पेंशन लेंगे और अधिकारियों, शिक्षकों व कार्मिकों को एनपीएस दिया जायेगा, यह न्यायोचित नहीं है