जौनपुर ब्लॉक के हटवाल गांव में प्रसिद्ध पीठ नागराजा मंदिर में हनुमान मूर्ति की स्थापना की गई। ग्रामीणों ने मंदिर में प्रार्थना करते हुए गांव की खुशहाली की कामना की। इस दौरान तीन दिवसीय अखंड रामायण पाठ का भी शुभारंभ हुआ।रविवार को हटवाल गांव में वेदपाठी पंडितों ने मंदिर में हनुमान मूर्ति का विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति स्थापना की। इससे पहले ग्रामीणों ने बजरंग बली की मूर्ति को सजाया और शोभा व कलश यात्रा निकाली। अब ग्रामीणों को मंदिर में भगवान नागराज के साथ-साथ बजरंग बली के भी दर्शन हो सकेंगे। मूर्ति स्थापना और अखंड पाठ 22 मार्च को समापन होगा। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के अनिल हटवाल, मंदिर समिति के विजेंद्र सिंह, सरोप सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, बचन सिंह, अनार सिंह, विरेंद्र सिंह, रोहित, दीप सिंह, मतेंद्र, प्रियंका, आरती, सीता, पिंकी आदि मौजूद थे।