Read in App


• Wed, 29 May 2024 3:25 pm IST


महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ठप


अल्मोड़ा। महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर रहने से अल्ट्रासाउंड ठप रहे। दूर-दराज से गर्भवतियां और अन्य मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ी।महिला अस्पताल में हर रोज 60 से अधिक गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचती हैं। मंगलवार को दूर-दराज से 40 से अधिक गर्भवतियां पहुंचीं। रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश में रहने से अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटके रहे। गर्भवतियां उनके पहुंचने का इंतजार करती रहीं लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। जब रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर रहने की जानकारी मिली तो कई गर्भवतियां घर लौटीं तो कई गर्भवतियों ने अन्य अस्पतालों का रुख किया। पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने कहा कि महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से दिक्कत आई है। उनके वापस लौटने पर यहां अल्ट्रासाउंड होंगे।