रुद्रपुर: समान नागरिक संहिता कानून पर गठित विशेषज्ञ समिति ने रुद्रपुर में आम नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, वकीलों एवं बुद्धिजीवियों के साथ विस्तार से परिचर्चा की. इस दौरान बैठक में बुद्धिजीवियों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर अपने-अपने विचार समिति के समक्ष रखे गए, जिन्हें समिति द्वारा रिकार्ड किया गयासमान नागरिकता कानून के लिए गठित कमेटी के तीन सदस्य उधम सिंह नगर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, वकीलों, एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए. समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह, डॉ. सुरेखा डंगवाल, डॉ.मनु गौड़ ने बताया कि समिति जनपदों का भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी दे रही है और सभी के सुझाव प्राप्त कर रही है.