मसूरी: उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कईं क्षेत्रों के समान ही, आसमानी आफ़त की तरह बरस रही इस बारिश से मसूरी भी खासा प्रभावित दिख रहा है। न केवल मलबा आने से भारी नुकसान हो रहा है बल्कि घंटो के लिए लग रहे लंबे जाम से भी लोग परेशान है। आपको बता दें, कि मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग गलोगी धार पर बीती रात मलबा आने के चलते मार्ग करीब 13 घंटे बंद रहा। इस कारण वहां चार से पांच किमी लंबा जाम वहां देखने को मिला। गौरतलब है, कि दो जेसीबी मशीनें के द्वारा किए निरंतर प्रयास से मार्ग को सुबह करीब पौने दस बजे खोला जा सका। वहीं इसके अलावा बार्लोंगंज, सिस्टर बाजार कैंट क्षेत्र में पुश्ता ढहा, वहीं बार्लोगंज रोड भी पहाड़ से बोल्डर गिरने व मलवा आने के कारण बंद है।