Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 12:30 pm IST

राजनीति

गृहमंत्रालय के फैसले पर बोले दिल्ली डिप्टी सीएम, कहा- झूठे केस करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी...


आम आदमी पार्टी सरकार पर सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। एक बार फिर दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के घेरे में आ गए हैं।  

दरअसल, फीडबैक यूनिट के जरिए विपक्षी दलों पर जासूसी कराने के आरोपों से घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केस चलाने की मंजूरी दे दी है। 

वहीं केंद्र से एफबीयू मामले में केस चलाने की अनुमति मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'अपने प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है। जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे।'

गौरतलब है कि, दिल्ली की नई आबकारी नीति के बाद 2015 में दिल्ली सरकार की ओर से गठित फीडबैक यूनिट यानि एफबीयू की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई की शुरुआती जांच के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की गई थी।