राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संविधान पर परिचर्चा और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही करियर काउंसलिंग समिति की ओर से छात्रों की काउंसलिंग भी करवाई गई।चंद्रबदनी नैखरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि शिव दयाल बिष्ट और प्राचार्य डॉ. सुषमा चमोली ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. पीएस बिष्ट ने संविधान निर्माताओं के योगदान और संविधान के बारे में छात्रों को जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव दयाल ने संविधान के सम्मुख वर्तमान चुनौतियों पर अपनी राय रखी।