Read in App


• Thu, 9 Nov 2023 4:22 pm IST


सड़क सुधारीकरण के लिए दो किमी तक निकाला जुलूस


चमोली। चमोली-खैनुरी (9 किमी) मार्ग के सुधारीकरण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर खैनुरी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को दो किमी तक जुलूस निकाला। उन्होंने प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। वहीं ग्रामीणों ने 14वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा।
बुधवार को ग्रामीणों ने सुबह अनशन स्थल पर बैठक की। इसके बाद सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव से दो किलोमीटर तक जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क सुधारीकरण के लिए उनका आंदोलन इस साल के जनवरी माह से चल रहा है लेकिन जोशीमठ आपदा के कारण आंदोलन स्थगित करना पड़ा था। कहा गया कि अब सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू होने के बाद ही आंदोलन स्थगित करेंगे। ग्राम प्रधान रेखा देवी ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद से ही बदहाल स्थिति में है। कई जगहों पर भू-धंसाव से सड़क उबड़ खाबड़ बनी है। इस मौके पर रघुवीर सिंह रावत, संदीप सिंह फरस्वाण, गोविंद सिंह, पान सिंह, अनिल, वीरेंद्र, खीम सिंह, भागीरथी देवी, अंशु, अभिषेक, जय प्रकाश, रेखा, सरस्वती, सुशीला, दीपा, आरती, सुलोचना, पवित्रा देवी, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।