Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Dec 2022 2:00 pm IST


पिथौरागढ़ : भारत-नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक, अनधिकृत मार्गों से आवागमन रोकने पर सहमती


झूलाघाट (पिथौरागढ़) : भारत-नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों की समन्वय बैठक शुक्रवार को एसएसबी 55वीं वाहिनी झूलाघाट कैंप में हुई। इस दौरान सीमा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को रोकने लिए अनधिकृत मार्गों से आवागमन पर रोक लगाने पर सहमति बनी।बैठक में सीमा क्षेत्र में सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करने, काली नदी में ट्यूब के जरिए होने वाले आवागमन पर सख्ती से रोक लगाने, हल्दूघाट क्षेत्र से शीतकाल में नाव से आवागमन कराने, सीमा क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्य के दौरान किए जाने वाले विस्फोट के लिए समय निर्धारित करने पर सहमति बनी।हल्दूघाट क्षेत्र में नाव सेवा शुरू होने से भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। असल में यहां के लोगों को एक-दूसरे देश में आवागमन करने के लिए लंबी दूरी तय कर झूलाघाट आना पड़ता है। इस कारण वे टायर व ट्यूब से ही अवैध रूप से नदी पार करने लगते हैं। इससे हादसे का डर रहता है।तस्करी की भी आशंका रहती है। लेकिन अब नाव सेवा शुरू होने से बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा। शीतकाल में काली नदी का जल स्तर न्यूनतम स्तर पर होता है।