Read in App


• Fri, 20 Oct 2023 5:15 pm IST


बीएसएम तिराहे पर परिवहन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई ,बिना टैक्स दिए चल रही स्कूली बस


परिवहन विभाग की ओर से बीएसएम तिराहे पर एक स्कूली बस को रोककर उसकी चेकिंग की गई तो बस बिना फिटनेस, बीमा के संचालित हो रही है। छह साल से उसने कर तक जमा नहीं किया है। जिस पर परिवहन विभाग की ओर से उसको सीज कर दिया गया। इस दौरान 176 वाहनों के चालान काटे गए हैं।परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में चेकिंग अभियान संचालित किया गया। एआरनटीओ ने बताया कि बीएसएम तिराहे के समीप चेकिंग के दौरान सिपाही ने एक स्कूली को बस को रोका। बस की छानबीन की गई तो उसके पास ना तो फिटनेस का प्रमाण पत्र था ना ही बीमा आदि था।चेकिंग के दौरान यह भी पता चला कि साल 2018 से बस का टैक्स तक जाम नहीं किया गया। जिस पर बस को सीज कर दिया गया। इसके अलावा चार प्राइवेट वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन करते हुए पाए जाने पर उनके चालान काटे गए। साथ ही हिदायत दी गई कि व्यवसायिक रूप से निजी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।