Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 8:00 am IST

बिज़नेस

तीन गुना से ज्यादा बढ़ा घाटा, फिर भी Zomato स्टॉक ने लगाई 18% छलांग


फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त रैली देखने को मिली. मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 3 गुने से ज्यादा हो जाने के बाद भी यह रैली आई है. शुरुआती कारोबार में जोमैटो स्टॉक बीएसई (BSE) पर 18 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 67.6 रुपये पर पहुंच गया.जोमैटो का शेयर सोमवार को 57 रुपये पर बंद हुआ था. आज इसने मामूली तेजी के साथ 58.35 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और थोड़ी ही देर में छलांग लगाकर 67.60 रुपये पर पहुंच गया. बाद में जोमैटो शेयर कुछ करेक्ट भी हुआ. दिन के 11:30 बजे यह स्टॉक बीएसई पर 11.23 फीसदी के फायदे के साथ 63.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद आज के कारोबार में जोमैटो के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी रैली देखने को मिली. इस रैली के बाद लंबे समय बाद जोमैटो का एमकैप 50 हजार करोड़ रुपये के पार निकलने में सफल हुआ.