Read in App


• Fri, 14 May 2021 6:00 pm IST


ग्रामीण बाजारी क्षेत्रों में कोरोना नियंत्रण उपायों के लिए अलग से धनराशि जारी


श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण बाजारी क्षेत्रों में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए अलग से धनराशि जारी की गई है। विधायक निधि से जारी इस धनराशि के लिए ब्लाक को कार्यदायी संस्‍था बनाया गया है।

विधानसभा क्षेत्र के बाजारी क्षेञों में अब ब्लाक प्रशासन कोरोना महामारी नियंञण के उपायों पर धनराशि खर्च कर सकेगा। इसके लिए स्‍थानीय विधायक एवं प्रदेश के उच्‍च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने विधायक निधि से धनराशि दी है।

डा. धन सिंह रावत ने बताया कि पाबों, थलीसैंण व खिर्सू ब्लाक के तहत आने वाले बाजारी क्षेत्रों के लिए वित्तीय वर्ष 2019- 20 की विधायक निधि से ब्लाकों को ही कार्यदाई संस्था रखते हुए धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसमें पाबों ब्लाक में आने वाले चौपडीयू , पाबों, चिपलघाट , सांकरसैन, चपलोडी, सैजी, नोठा, विडोली प वेलाबाजार को 1 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृति की गई है।