Read in App


• Tue, 18 May 2021 1:12 pm IST


नेपाल चीन सीमा पर कोविड नियंत्रण के लिए पहल शुरू


पिथौरागढ़-नेपाल और चीन की सीमा से लगे मुनस्यारी व धारचूला क्षेत्र में कोविड नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर पर पहल शुरू हो गई है। अब गांव के लोग खुद आगे आकर अपना सैंपल जांच के लिए दे रहे हैं। डीएम आनंद स्वरूप की ओर से रोज की जा रही निगरानी से इस मुहिम को बल दिया है। ग्राम स्तर पर बनी कोविड नियंत्रण समिति को सक्रिय किया जा रहा है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस अभियान की रीढ़ बनकर उभर रही है। मुनस्यारी के गांव-गांव में आशा कार्यकर्ता एक-एक मरीज की चिंता कर रही है। सुरिंग की ग्राम प्रधान ललिता मर्तोलिया ने सबसे पहले ग्राम स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति की बैठक कर गांव में कोविड की स्थिति की समीक्षा कर बचाव के लिए फैसले लिए।