Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Dec 2021 2:15 pm IST


डीआईजी गढ़वाल ने ली अफसरों के साथ बैठक


पौड़ी: पौड़ी मुख्यालय में पुलिस अफसरों के साथ बैठक लेते हुए डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने थाना प्रभारियों को बिना अनुमति थाना क्षेत्र नहीं छोड़ने की हिदायत दी। डीआईजी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अवैध शराब की धरपकड़, बाहरी लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करने सहित कोटद्वार क्षेत्र में पड़ने वाली यूपी सीमा पर पूरी चौकसी बरते। थाना प्रभारी किसी भी तरह की घटना की सूचना अविलंब उच्चाधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे। डीआईजी नगन्याल ने विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस की तैयारियों की भी समीक्षा की और सीओ सहित सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी वाले मामलों में कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस स्तर से किसी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।