Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 9:16 am IST


भीमताल सीट की 24 मतदान टीम कल होंगी रवाना


दूरस्थ व अधिक पैदल दूरी वाले मतदान केंद्रों के लिए मतदान टीम दो दिन पहले रवाना हो जाएंगी। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के 24 मतदेय स्थलों को इस श्रेणी में रखा गया है। यहां के लिए मतदान टीम एमबी इंटर कालेज स्थित चुनाव कार्यालय से 12 फरवरी को प्रस्थान कर जाएगी। बाकी 984 टीमें 13 फरवरी को रवाना होंगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि भीमताल व नैनीताल विधानसभा सीट के लिए एमबी इंटर कालेज मैदान व हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर, कालाढूंगी सीट के लिए एमबीपीजी कालेज मैदान से मतदान टीन रवाना होंगी। निर्वाचन आयोग ने तीन किमी से अधिक पैदल दूरी वाले मतदेय स्थलों को निकलने वाली टीमों के लिए अलग व्यवस्था की गई। ऐसी टीमें ईवीएम व वीवीपैट को विशेष बैग में रखकर ले जाएंगी। भीमताल विधानसभा सीट के ककोड़ गाजा, कौंता, कैड़ा गांव सर्वाधिक पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल हैं। यहां जाने के लिए टीमों को आठ किमी पैदल चलना होगा।