Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 12:17 pm IST


बारिश के बाद कोसी नदी में आई गाद, सुबह साढ़े आठ बजे से पंपिंग ठप


अल्मोड़ा-बुधवार रात हुई बारिश से कोसी नदी में बाढ़ आ गई और ऊपरी इलाकों से नदी में काफी मात्रा में मलबा और मिट्टी बहकर आ गई। जिससे जल संस्थान को बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से पंपिंग बंद करनी पड़ी। इस कारण अल्मोड़ा शहर की करीब चालीस हजार की आबादी को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। बुधवार रात और बृहस्पतिवार सुबह हुई बारिश के बाद कोसी नदी में बाढ़ आ गई। ऊपरी क्षेत्रों से नदी और गधेरों से काफी मात्रा में मलबा, मिट्टी बहकर आ गया। नदी का पानी काफी गंदा हो गया। जिसके बाद सुबह 8:30 बजे जल संस्थान ने कोसी नदी से शहर को पानी की आपूर्ति करने वाले तीनों पेयजल पंपों को बंद कर दिया। जिससे नगर और आसपास के इलाकों मालरोड, मुख्य बाजार, थपलिया, चौघानपाटा, दुगालखोला, खत्याड़ी, मल्ला जोेशीखोला, तल्ला जोशीखोला, लोअर मालरोड समेत अन्य इलाकों में शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। शुक्रवार को भी शहर में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने की आशंका है।