Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 4:24 pm IST


टनकपुर के आठ खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में राज्य स्तर पर जीते पदक


टनकपुर(चंपावत)। हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की ताइक्वांडाे प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और छह कांस्य पदक जीत कर नाम रोशन किया है। मंगलवार को शहर लौटने पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।स्पोर्ट्स स्टेडियम के ताइक्वांडों कोच इमरान अली ने बताया कि 18 से 21 जनवरी तक हरिद्वार में राज्य स्तरी खेल महाकुंभ हुआ। इसमें शहर से 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ताइक्वांडो अंडर-45 किग्रा भार वर्ग में अमन सिंह और अंडर-51 किग्रा भार वर्ग में दिनेश टम्टा ने स्वर्ण पदक जीता। अन्य भार वगोंं में ललित बिष्ट, काजल कालाकोटी, डिंपल, विनीत बिष्ट, ललित कांडपाल, आशीष कांडपाल ने कांस्य पदक जीता। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबाल कोच गौरव खोलिया, बाक्सिंग कोच ललित कुंवर, बास्केटबाल कोच सुभाष पांडेय, हॉकी कोच विकास जोशी, क्रिकेट कोच दीपक पचौली, आशा भटट, हैंडबाल कोच अमन जोशी, बाक्सिंग कोच सूरज पांडेय, ताइक्वांडो कोच अली ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।