Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 10:54 am IST


कॉर्बेट पार्क में फंदे में फंसी बाघिन का रेस्क्यू के बाद चल रहा उपचार


देश में घनत्व के लिहाज से सबसे ज्यादा बाघों वाले कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बाघिन के फंदे में फंस कर घायल होने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार बाघिन के शरीर में काफी गहराई तक यह फंदा घुस गया था. जिसके बाद बाघिन बुरी तरह घायल हुई है. हालांकि जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने बाघिन को रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद बाघिन को इलाज के लिए विशेषज्ञ वेटनरी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले हफ्ते एक बाघिन कॉर्बेट नेशनल पार्क में बीमार हालत में मिली थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के दौरान पाया गया था कि बाघिन के पेट में भोजन नहीं था. इसलिए बाघिन की मौत भूख के कारण होना भी माना गया था.