Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jul 2023 5:01 pm IST


दारमा घाटी के ग्रामीण अब उठा सकेंगे संचार सुविधा का लाभ


धारचूला (पिथौरागढ़)। चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के दो ग्राम बोन और जालिंग में जियो कंपनी की ओर से मोबाइल टावर का काम पूरा करने के बाद ग्रामीणों को संचार सुविधा मिलने लगी है। घाटी में रहने वाले ग्रामीणों ने निचले इलाकों में रह रहे अपने परिजनों से मोबाइल पर बात की। टावर लगने के बाद ग्रामीण बेहद खुश हैं।ग्राम बोन में मोबाइल टावर लगने से ग्राम पंचायत दुग्तू, सौन और दांतू की लगभग दो हजार की आबादी के साथ ही पंचाचूली शिखर दर्शन करने आ रहे सैकड़ों यात्रियों को संचार माध्यम का लाभ मिलेगा। ग्राम प्रधान सपना बोनाल ने बताया कि जियो का टावर लगने से उनके गांव की करीब एक हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम पंचायत बालिंग के प्रधान भगवती बंग्याल ने बताया कि उनके गांव की करीब सात सौ की आबादी को फायदा होगा।