Read in App


• Fri, 21 May 2021 5:29 pm IST


चमोली में धौली गंगा का जलस्तर बढ़ा


चमोली-चमोली जिले की मलारी घाटी के तपोवन-रैणी क्षेत्र में धौली गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भंग्यूल स्थित झूलापुल का एबेटमेंट बहने से उसका एक हिस्सा लटक गया है। साथ ही खौफजदा ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। बीती सात फरवरी को ऋषिगंगा व धौलीगंगा नदी में आए सैलाब में भंग्यूल झूलापुल बह गया है। तब उसकी जगह डेढ़ माह पूर्व इस लोनिवि ने नए झूलापुल का निर्माण किया था।