देहरादून में पुलिस लाइन में वर्ष 2016 में एक सिटी बस को सीज करने की कार्रवाई की गई थी वर्तमान समय में इस बस में घास, पेड़ और पौधे उग गए हैं। यह देखते हुए भी पुलिस प्रशासन ने इसको न तो नीलाम किया, न बस की ओर ध्यान दिया और न ही बस के मालिक को बस रिलीज की है। अब सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि इस पर उचित कार्रवाई की जाए और जो दोषी अधिकारी हैं। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही बस मालिक को न्याय दिलाया जाए। विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं पुलिस विभाग इस जांच से आला अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।