Read in App


• Sun, 9 May 2021 10:04 am IST


थराली और देवाल में वैक्सीन का स्टॉक खत्म


चमोली-कोरोना के टीके का स्टॉक खत्म होने से देवाल व थराली में लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। दूर दराज से पहुंचे लोगों को बिना टीका लगाए बैरंग लौटना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के ललित जुयाल ने बताया कि टीका खत्म होने की सूचना जिले को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पीएचसी देवाल में 38 के सैंपल लिए गए। एंटीजन जांच में सभी नेगेटिव मिले।