Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 6:17 pm IST


बीएसएनएल की बदहाल संचार सेवा के खिलाफ दवा प्रतिनिधि संघ ने किया प्रदर्शन


पिथौरागढ़-पिथौरागढ़ जिले में बदहाल हो चुकी बीएसएनएल की संचार सेवा से नाराज दवा प्रतिनिधि संघ ने संघ के जिलाध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल सार्वजनिक क्षेत्र की सेवा है और अधिकांश लोग आज भी बीएसएनएल पर ही भरोसा करता है। इसके बावजूद इसकी सेवाओं में सुधार के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
पिथौरागढ़ जिले में बार-बार संचार सेवा बाधित हो रही है। जहां एक ओर आम उपभोक्ता बातचीत नहीं कर पा रहा है वहीं दूसरी ओर बैंक, पोस्टऑफिस, तहसील सहित तमाम सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने से जिले में टीकाकरण का काम भी प्रभावित हुआ है। लचर सेवाओं से परेशान लोग निजी कंपनियों की सिम लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बीएसएनएल संचार सेवाओं में आ रही तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में भूरेलाल, दीपक कुमार, रविंद्र चंद, परवीन शाही, भरत कुमार, पार्थ, महेंद्र, रवींद्र बगौली, निर्मल पांडे, सुनील धामी, इंद्रदेव जोशी, खीम भंडारी, महेश बसेड़ा आदि शामिल रहे।