Read in App


• Sun, 25 Apr 2021 9:47 pm IST


मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें लेन-देन के काम


कोरोना काल में वैसे ही देश का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है, ऐसे में बैंकों की ढेरों छुट्टियां परेशानी और बढ़ा सकती हैं। मई माह शुरू होने वाला है और इस माह में करीब 12 दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में आप सावधान हो जाइये और जल्दी से अपने बैंक कामकाज निपटा लीजिए, वरना आर्थिक मुसीबत में फंस सकते हैं।


दूसरी कोरोना लहर के कारण देश के कई राज्यों में लाॅकडाउन व अन्य पाबंदियां लगी हुई हैं। बैंकें चालू हैं, मगर सीमित समय के लिए। कहीं चार घंटे ही खुल रहीं हैं तो कहीं पूरे दिन। मई माह के कैलेंडर पर नजर दौड़ाएं तो कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। 1 मई को मई दिवस है। इस दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है। कुछ राज्यों में इस छुट्टी रहने से बैंक बंद रहेंगे। दो मई को रविवार होने से छुट्टी रहेगी।