Read in App


• Tue, 2 Jan 2024 12:43 pm IST


जस्सागांजा के इंटर कॉलेज में पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ, धर्मवीर की तारा गाय आई अव्वल


रामनगर: पशुपालन विभाग के तत्वावधान में राजकीय पशु चिकित्सालय रामनगर द्वारा ग्राम जस्सागांजा के इंटर कॉलेज में पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पशुपालकों को सम्मानित करते हुए सभी से विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.बता दें कि रामनगर में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित इस पशु प्रदर्शनी में गायों की श्रेणी में धर्मवीर की गाय तारा ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. वहीं तारा गाय के पशुपालक धर्मवीर ने कहा कि तारा 9 से 10 लीटर दूध रोज देती है. कई गायों में तारा अव्वल आई है. तारा संकर नस्ल की है. वहीं भैसों की नस्ल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धर्मपाल ने कहा कि उसकी भैंस मीना रोज 15 लीटर दूध देती है. उसकी नियम से देखभाल करते हैं और टीके लगवाते हैं.

वहीं कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 50 पशुपालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया था. उन्होंने बताया कि पशुओं की श्रेणी को चार वर्गों में बांटा गया था. विशेषज्ञों द्वारा सभी पशुओं का परीक्षण करने के बाद पुरस्कार वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि जिन पशुपालकों का जीत की सूची में नाम आया था, उन्हें पुरस्कार देने के साथ ही अन्य पशुपालकों को भी पुरस्कार देते हुए पशुओं के टीकाकरण एवं उनमें फैलने वाली अन्य बीमारियों से बचाव की भी जानकारी दी गई. पशु पालकों से अत्याधुनिक तकनीक अपनाने का आह्वान भी इस दौरान किया गया.