Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 6:31 pm IST


धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत


हरिद्वार (उत्तराखंड): बॉलीवुड में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली और अक्सर बयानों से चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आज एक बार फिर अपने परिवार के साथ धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी से मिलकर आशीर्वाद लिया. सबसे पहले उन्होंने दक्षिणी काली मंदिर में विधायक उमेश कुमार के साथ पूजा की.अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि इससे पहले हमारी दो धामों की यात्रा खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई थी, इसलिए आज फिर हरिद्वार में आकर साधु संतों का आशीर्वाद लिया है, ताकि इस बार महादेव के दर्शन हो ही जाएं. वहीं, सनातन धर्म पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारा सनातन धर्म बहुत ही प्राचीन और अद्भुत धर्म है. इसके विषय में जितना जाना जाए उतना कम है.