Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 4:03 pm IST


पौड़ी में मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान की समीक्षा बैठक, सीडीओ ने दिए ये आदेश


पौड़ी : जिले में मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान को लेकर सीडीओ ने विकास भवन में समीक्षा बैठक ली. मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि जनपद में फिलहार 70 आंगनबाड़ी केंद्रों को अधिकारियों ने गोद लिया है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चे के जीवन की शुरुआती अठखेलियां और क्रियाकलापों की स्थली होती है. लिहाजा उन्होंने अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता, गंभीरता तथा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए बच्चों और उनसे जुड़े कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिये. केंद्रों पर अनुपूरक पोषाहार, स्कूल पूर्ण शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच तथा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा सुविधाओं को बेहतर तरीके से देने को कहा गया.