हाल ही में शहर के नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी उर्फ बाबा साहनी ने कारोबार में पार्टनरशिप के विवाद के चलते आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करली । जिसके बाद उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट व उनके बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने नामी बिजनेसमैन अजय व अनिल गुप्ता को गिरफ्तार किया और अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है । लेकिन इसी बीच अब ये मुद्दा सियासी मोड़ लेने लगा है । कांग्रेस इस मामले को लेकर शासन प्रशासन को घेरती नजर आ रही है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है की सरकार बेशरम नकारी और भ्रष्ट है । उन्होंने कहा की अंकिता भंडारी मर्डर केस पर क्या हुआ , महिला अपराध में हम 9 हिमालय राज्यो में पहले नंबर पर हैं , बिपिन रावत का मामला हो या मंत्री के आवास के सामने महिला की बॉडी मिलना ।हमारे प्रदेश में यूपी की पुलिस गोलीबारी कर के चली जाति है हमारी सरकार और प्रशासन पूरी तरीके से फेल है । उन्होंने कहा की अब साहनी हत्याकांड के बाद सरकार को चेत जाना चाहिए कहीं ऐसा न हो की देर हो जाए । उन्होंने कहा की जितनी तत्परता से मंत्रियों की सेवा में पुलिस प्रशासन लगी रहती है उतनी तत्परता से जनता की सेवा में लगे तो अच्छा होगा।