पौड़ी: पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से बेमियादी हड़ताल का एलान किया है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से उनकी लंबित मांगों पर शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में संघ ने प्रदेशव्यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। कानूनगो और पट्टवारियों के हड़ताल पर जाने से गुरुवार से ही कामकाज पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। विधानसभा चुनावों को लेकर भी राजस्व कर्मियों के पास इन दिनों काम है। दैनिक कामों के साथ ही निर्वाचन कामों पर इसका असर पड़ने जा रहा है। संघ की माने तो तब तक हड़ताल को जारी रखा जाएगा जब तक मांगों को लेकर कदम नहीं उठते।