पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाए कप्तान और कोच पर गंभीर आरोप
पाकिस्तानी क्रिकेटर हमेशा से अपने कोच और कप्तान पर पक्षपात करने का आरोप लगाते रहते हैं। वहीँ, पूर्व क्रिकेटर अब्दुर रेहमान ने भी कुछ ऐसा ही किया है। अब्दुर ने अपने एक बयान में कहा - कप्तान की जी हज़ूरी करने के फायदे और नुक्सान होते थे। जब कप्तान के साथ आपके रिश्ते अच्छे होते हैं तो कोच नाराज़ हो जाते हैं। अगर कोच आपको पसंद करता है तब कप्तान नहीं करता। फिर कोई एक किसी को निकालने की कोशिश करता है।