पौड़ी: गुरुवार को जिले की हॉट सीट चौबट्टाखाल से बीजेपी प्रत्याशी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपना नामांकन किया। सतपाल महाराज ने कहा कि चौबट्टाखाल का विकास उनकी प्राथमिकताओं में है। महाराज ने कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को वोट दिया तो कश्मीर से धारा 370 हट गई, तो भव्य राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में रेल प्राजेक्ट उनके ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल रहा है और उस पर काम हो रहा है। व्यासघाट रेलवे स्टेशन से सतपुली की दूरी महज 45 किलोमीटर ही होगी। सीएम के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल को महाराज ने टाल दिया और कहा कि यह निर्णय पार्टी के शीर्ष और बड़े नेताओं को करना है। पार्टी उनका जैसे उपयोग करना चाहेगी वह उस जिम्मेदारी को निभाएंगे।