ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने स्कूल के दिनों की तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ बच्चे एक जैसी यूनिफॉर्म पहनकर सीढ़ियों पर बैठे नज़र आ रहे हैं जबकि शिक्षक उनके पीछे बैठे हैं। इसके साथ सारा ने 'फाइन्ड मी' (मुझे ढूंढो) का स्टीकर लगाया। गौरतलब है, सारा ने बेसेंट मॉन्टिसोरी स्कूल से पढ़ाई की थी।