साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'वाथी' (Vaathi) इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। इस फिल्म ने अपना तीसरा वीकेंड पूरा कर लिया है। साल 1990 में एजुकेशन सिस्टम में सुधार के लिए एक व्यक्ति की लड़ाई के जीवन पर आधारित इस फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में हैं। तमिल-तेलुगु भाषा में रिलीज हुई ये फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। अब भी फिल्म सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं।
बता दें कि 'वाथी' फिल्म में धनुष एक प्रोफेसर का किरदार निभा रहे हैं जो शिक्षा के तरीकों में बदलाव की लड़ाई लड़ता है। वेंकी एटलुरी के डायरेक्शन ने बनी ये फिल्म तमिल के साथ-साथ तेलुगु में भी रिलीज़ हुई है। तमिल में फिल्म का टाइटल 'वाथी' है जबकि तेलुगु संस्करण में इसका शीर्षक SIR है। आपको बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'थिरुचित्राम्बलम' के बाद धनुष की ये लगातार दूसरी 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म है।