Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 7:20 pm IST


शुक्रवार को बाजार की रौनक रही कम


बागेश्वर: दीपावली पर गुलजार रहे बाजार में शुक्रवार को रौनक कम रही। जिला मुख्यालय में आधा बाजार बंद रहा। जिसके कारण बाजार में चहल-पहल भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही। बस अड्डे और टैक्सी स्टेंडों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा सवारियां कम दिखी। महालक्ष्मी पूजा के दिन देर रात तक आतिशबाजी होती रही। शुक्रवार को बाजार में किराना, सब्जी, मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य दुकानें बंद रही, हालांकि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा नहीं पसरा। टैक्सी स्टेंडों पर भी वाहन खड़े दिखे, लेकिन लोकल सवारियों की कमी रही। हालांकि स्थानीय स्तर पर सब्जी, दूध का कारोबार करने वाले और ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने जिला मुख्यालय आने वालों के चलते टैक्सी चालकों को कुछ राहत मिली।