Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Oct 2022 2:30 pm IST


बैंकर्स समिति की बैठक: उत्तराखंड में लोन के लिए नवंबर-दिसंबर में गांव-गांव तक कैंप लगाएंगे बैंक


केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लोन देने के लिए नवंबर और दिसंबर महीने में बैंक ब्लॉक व जिला स्तर पर विशेष कैंप लगाएंगे। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की उप समिति ग्राम्य विकास बैंकर्स स्थायी समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लिए ऋण योजनाओं के लक्ष्यों की समीक्षा हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि नवंबर और दिसंबर महीने में ब्लॉक व जिला स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को ऋण आवंटित किए जाएं। योजना में तेजी लाने को कम से कम तीन महीने का एक्शन प्लान बनाया जाए। उद्यान विभाग पीएमएफएमई योजना के तहत लंबित ऋण आवेदन पत्रों की जिलावार, बैंकवार सूची हर महीने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को दी जाए।