Read in App


• Mon, 31 May 2021 12:15 pm IST


रुद्रप्रयाग जिले को आज मिलेगी कोरोना टीके की 6000 डोज


रुद्रप्रयाग-जिले में युवाओं का टीकाकरण मंगलवार से पुन: शुरू हो जाएगा। आज दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की 6000 डोज मिल जाएंगी। वैक्सीन के अभाव में तीन दिन से टीकाकरण बंद पड़ा है। हालांकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में 18 से 44 वर्ष तक के लगभग सवा लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है। अभी तक सिर्फ 16 हजार को ही पहली डोज लग पाई है। सोमवार दोपहर को स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की 6000 डोज प्राप्त हो जाएंगी, जिसके बाद मंगलवार से जीआईसी रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, जीजीआईसी अगस्त्यमुनि सहित दस केंद्रों पर मंगलवार से टीकाकरण फिर से शुरू हो जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विंधेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बीते 27 मई को वैक्सीन खत्म हो गई थी, जिस कारण युवाओं का टीकाकरण नहीं हो रहा था। लेकिन कल से पुन: वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का काम निरंतर चल रहा है। इस उम्र वर्ग में 89 फीसदी लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जबकि 22 हजार को दूसरी डोज लगी है।