Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 7:23 pm IST


मसूरी: एक लाख से अधिक की ठगी पर कोतवाली में तहरीर दी


मसूरी- जन्म दिन उपहार के नाम पर फेसबुक मित्र के माध्यम से एक महिला ने मसूरी निवासी विजय कंडारी को टैक्स के नाम पर एक लाख पच्चीस हजार पांच सौ का चूना लगा दिया। कोतवाली में शिकायत करने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मसूरी निवासी विजय सिंह dपुत्र श्री जी.एस. कंडारी निवासी इंडिया होटल मसूरी ने कोतवाली में तहरीर दी कि फेसबुक मित्र द्वारा जन्मदिन के उपहार स्वरूप भिजवाए गए सामान पर एक महिला अभियुक्त द्वारा उक्त उपहार सामान पर टैक्स आदि के नाम पर कुल 1,25,500 रुपए की धोखाधड़ी की। मामले की जांच कर रहे एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है। जिस पर कोतवाली में 420 आईपीसी एक्ट के तहत अंजलि शर्मा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।