Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jul 2023 10:45 am IST


तल्ख या नरम ? जानिए उत्तराखंड में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?


देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मौसम ने थोड़ी राहत दी है। आज बारिश का प्रकोप थोड़ा कम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज से मानसून के तेवर नरम पड़ने वाले हैं। पिछले 9 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश में कहर मचा रखा है। देहरादून से लेकर अन्य जिलों में बौछारें पड़ने के आसार व्यक्त किए गए हैं। अगले पांच दिन तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।उत्तराखंड में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुकर तीव्र बौछारों का दौर चल रहा है। देहरादून, हरिद्वार और कुमाऊं के बागेश्वर में बीते दो दिन में भारी वर्षा दर्ज की गई। मसूरी में बीते सोमवार रात से मंगलवार रात तक प्रदेश में सर्वाधिक 250 मिमी वर्षा हुई। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। इसके अलावा बागेश्वर में 220 मिमी, हरिद्वार में 150 मिमी और दून में 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश में मौसम कुछ राहत दे सकता है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम वर्षा व बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। खासकर देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और पौड़ी में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, शुक्रवार को फिर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।