Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 6:10 pm IST

जन-समस्या

मृतक की पत्नी को जल संस्थान में नौकरी की मांग


पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में पेयजल लाइन ठीक करते समय खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी। कांग्रेस ने मृतक के परिजनों को मुआवजा व पत्नी को जल संस्थान में नौकरी देने की मांग पर डीएम को ज्ञापन दिया। कहा जल संस्थान लंबे समय से पेयजल आपूर्ति बहाल करने में नाकाम साबित हुआ। मजबूर होकर ग्रामीणों को खुद लाइन ठीक करनी पड़ी। इसी दौरान युवक दुर्घटना का शिकार हो गया।

शनिवार को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक जगदीश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन दिया। कहा गंगोलीहाट के पभ्या निवासी करन सिंह की पेयजल लाइन ठीक करते समय खाई में गिरने से मौत हो गई। कई बार पेयजल लाइन ठीक करने की मांग के बाद भी जल संस्थान ने उचित कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर ग्रामीणों ने खुद लाइन ठीक करने की कोशिश की तो इसी दौरान युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। कहा प्रशासन व जल संस्थान को परिजनों को उचित मुआवजा देना चाहिए। साथ ही मृतक की पत्नी को जल संस्थान में नौकरी मिलनी चाहिए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र इन मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर धीराज चंद्र, शिवम पंत, आदित्य भट्ट, सूरज कुमार सहित कई लोग शामिल रहे।